रविवार, 21 दिसंबर 2008

मेरा परिचय

महेंद्रसिंग धोनी के साथ
 आदित्यनारायण के साथ
फ़िल्म अभिनेता रंजीत से आयोजन के दौरान मुलाक़ात करते हुए महेश सोनी। राज्यपाल डॉ बलराम जाखड चर्चारत महेश सोनी
नाम- महेश सोनी
आत्मज- श्री बदामीलाल सोनी
जन्म- ५ अगस्त सन १९७१ को देवास जिला के ग्राम कोलरी में
शिक्षा- एमए (हिन्दीसाहित्य )
व्यवसाय- पत्रकारिता
संस्थान: दैनिक स्वदेश भोपाल में वरिष्ठ प्रतिनिधि
लेखन- गीत, कविता,ग़ज़ल (उर्दू), शायरी, नाटक लेखन,
शीर्षक गीत, आलेख, रपट आदि।
पुरस्कार/सम्मान

  1. आकाशवाणी भोपाल में आ.उद्घोषक।

  2. दूरदर्शन भोपाल में कम्पेयर।

  3. बेहतर शायरी के लिए दूरदर्शन से गोल्ड मैडल।

  4. ''कोंपल'' कविता कर्मशाला १९९३ में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र।

  5. कादम्बिनी साहित्य महोत्सव दिसम्बर १९९५ में ''ग़ज़ल'' के लिए प्रथम पुरस्कार तत्कालीन राज्यपाल मोहम्मदशफी कुरैशी द्वारा प्रदान किया गया।
  6. राजधानी की साहित्यिक संस्था कला मन्दिर द्वारा ''श्रेष्ट अभिव्यक्ति सम्मान
  7. ''रोज़गार निर्माण '' निबंध के लिए पुरस्कार
  8. साहित्य वाटिका गोरखपुर द्वारा ''सरस्वती प्रतिभा सम्मान -2000''
  9. अनेक साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित
  10. ग़ज़ल-संग्रह ''दर्द की बस्ती'' को १९९८ में 'पवैया पुरस्कार.
ख़ास उपलब्धियां
  • दूरदर्शन-आकाशवाणी में १९९६ से आकस्मिक उद्घोषक
  • धारावाहिक ''कहत कबीर'' का रेडियो से तीन साल तक प्रसारण
  • तीन सौ से भी अधिक भेंट-वार्ताओं का प्रसारण रेडियो से।
  • दूरदर्शन से ख्यात शख्शियतों के साक्षात्कार।
  • ''कृषिदर्शन'' में नियमित कार्यक्रम भोपाल दूरदर्शन पर।
विशेष उपलब्धि
युवा कवि महेश सोनी के कविता संग्रह ''भीड़ में खालीपन'' को प्रकाशित करने के लिए मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी, संस्कृति विभाग ने अनुदान की स्वीकृति दी है। महेश सोनी की यह पाण्डुलिपि प्रदेश भर के युवा कवियों में से जूरी द्वारा चुनी गई है। दिनांक ९/६/०९

7 टिप्‍पणियां:

Himanshu Pandey ने कहा…

हिन्दी चिट्ठाकारी में आपका स्वागत है.
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.

Dr. Sanjay Kumar ने कहा…

सुंदर भावः प्रधान कविता और गज़ल का लिखना आप जैसी प्रतिभा के लिये ही सम्भव है। मेरी ओर से आप का स्वागत है। नव वर्श मन्गल मय हो।

प्रदीप मानोरिया ने कहा…

नव वर्ष मंगल मय हो
आपका सहित्य सृजन खूब पल्लिवित हो
प्रदीप मानोरिया
09425132060

Publisher ने कहा…

उम्मीदों-उमंगों के दीप जलते रहें
सपनों के थाल सजते रहें
नव वर्ष की नव ताल पर
खुशियों के कदम थिरकते रहें।


नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

पहने सपनों की विजय माल
हो बहुत मुबारक नया साल
उपहार पुष्प मादक गुलाब
मीठी सुगंध उत्सव शबाब

शुभ गीत नृत्य और मधुर ताल
हो बहुत मुबारक नया साल
हिन्दी चिट्ठाजगत मे आपका स्वागत है.
खूब लिखें,अच्छा लिखें

Sanjay Grover ने कहा…

इधर से गुज़रा था सोचा सलाम करता चलूंऽऽऽऽऽऽऽ
(और बधाई भी देता चलूं...)

Manoj Kumar Soni ने कहा…

हिन्दी चिठ्ठा विश्व में स्वागत है
टेम्पलेट अच्छा चुना है. थोडा टूल्स लगाकर सजा ले .
कृपया वर्ड वेरिफ़िकेशन हटा दें .(हटाने के लिये देखे http://www.manojsoni.co.nr )
कृपया मेरा भी ब्लाग देखे और टिप्पणी दे
http://www.manojsoni.co.nr और http://www.lifeplan.co.nr